
जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन — 10 एवं जोन — 12 के क्षेत्राधिकार में स्थित आवासीय योजनाओं के सफल आवेदकों को कब्जा पत्र जारी करने और वृक्षारोपण किये जाने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
जयपुर विकास आयुक्त आनन्दी ने बताया कि जेडीए द्वारा जयपुर शहर को हरा—भरा बनाने की दिशा में राजस्थान की मुहिम को बढावा देते हुए जोन — 10 एवं जोन — 12 के क्षेत्राधिकार में स्थित आवासीय योजनाओं के सफल आवेदकों को कब्जा पत्र जारी करने और वृक्षारोपण कार्यक्रम जुलाई एवं अगस्त माह में आयोजित किये जायेंगे।
जेडीए द्वारा कार्यक्रम निम्नलिखित योजनाओं एवं तिथियों पर आयोजित किया जाएगा:
क्र.सं. योजना का नाम कार्यक्रम तिथि
जोन — 12
1. अटल विहार 09.07.2025
2. रघुनाथ विहार 09.07.2025
3. रजत विहार 10.07.2025
जोन—10
4. गोविन्द विहार 16.07.2025
5. पटेल नगर 12.08.2025
उपायुक्त जोन-12 और उपायुक्त जोन-10 के नेतृत्व में, संबंधित जोन के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उक्त तिथियों पर कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहेंगे। सफल आवेदकों को कब्जा पत्र जारी करने की प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न किया जाएगा। साथ ही, वरिष्ठ उद्यानविज्ञ अपने स्टाफ के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
यह कार्यक्रम न केवल आवासीय योजनाओं के सफल आवेदकों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है।
यह भी पढ़े :पेंशन, छात्रवृति आदि योजनाओं की पूरी प्रक्रियाओं का सरलीकरण और यूजर फ्रेंडली बनाया जाए : अपर्णा अरोड़ा