
भीलवाड़ा: कम आय वर्ग के लोगों को आवास ऋण देने वाली देश की अग्रणी कंपनी आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी 2.0 (PMAY-U 2.0) के तहत जन-जागरूकता अभियान के तीसरे चरण की घोषणा की है। इस चरण का विशेष उद्देश्य राजस्थान के वंचित समुदायों को घर खरीदने के लिए सक्षम बनाना है।
कंपनी 10 से 13 जुलाई 2025 तक भीलवाड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) उत्सव और स्पॉट सैंक्शन कैंप का आयोजन करेगी। इन शिविरों के माध्यम से पहली बार घर खरीदने वालों के लिए पीएमएवाई की प्रक्रिया को और भी अधिक आसान, पारदर्शी और सुविधाजनक बनाया जाएगा। यह पहल पहले चरण की सफलता को आगे बढ़ाते हुए शुरू की जा रही है, ताकि हर ज़रूरतमंद परिवार अपने घर के सपने को साकार कर सके।
आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के एमडी और सीईओ ऋषि आनंद ने कहा, “आधार हाउसिंग फाइनेंस में हमारा उद्देश्य हमेशा से भारत के वंचित परिवारों के घर खरीदने के सपने को साकार करना रहा है। सरकार द्वारा किफायती आवास को बढ़ावा देने और प्रधानमंत्री आवास योजना ब्याज सब्सिडी योजना के दोबारा शुरू होने के साथ, हमारे पास पहली बार घर खरीदने वाले और भी अधिक ग्राहकों तक पहुंचने का बड़ा अवसर है। स्पॉट सैंक्शन कैंप्स के ज़रिए—खासकर उभरते बाजारों में—हम सरल पहुंच, जागरूकता बढ़ाने और सपनों का घर पाने की राह को तेज़ और आसान बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।”
आधार हाउसिंग फाइनेंस पहली बार घर खरीदने वाले कम आय वर्ग के ग्राहकों को उनका खुद का घर दिलाने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है। आमतौर पर 10 से 13 लाख रूपए के बीच मिलने वाले किफायती होम लोन के ज़रिए ज़्यादातर ग्राहक प्रधानमंत्री आवास योजना की सब्सिडी के पात्र बन जाते हैं। हाल ही में क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम के पुनः आरंभ होने से होम लोन और सस्ते हो गए हैं, जिससे मासिक किश्तें कम हो जाती हैं।
यह खासतौर पर छोटे शहरों और उभरते इलाकों में लाभकारी साबित हो रहा है, जहां घरों की कीमतें अपेक्षाकृत कम हैं और सरकारी सब्सिडी का असर ज्यादा होता है। आसान और तेज़ पुनर्भुगतान प्रक्रिया के ज़रिए, आधार का लक्ष्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और निम्न आय वर्ग के परिवारों को घर के मालिक बनने की एक सुरक्षित और सहज राह देना है।
यह भी पढ़े : जेडीए ने आवासीय योजनाओं में शुरू किया वृक्षारोपण अभियान