
काहिरा/गुरुग्राम: रिलायंस जियो से जुड़ी हेल्थटेक कंपनी केयरएक्सपर्ट ने इजिप्ट में टेलीकॉम इजिप्ट के साथ साझेदारी कर एडवांस्ड नेशनल हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की घोषणा की है। यह प्लेटफॉर्म हॉस्पिटल इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम को इलेक्ट्रॉनिक मेडिकल रिकॉर्ड के साथ जोड़ेगा और क्लिनिकल व प्रशासनिक डेटा को वैश्विक मानकों के अनुसार प्रस्तुत करेगा।
प्लेटफॉर्म का डेटा इजिप्ट के नेशनल क्लाउड में स्टोर होगा, जो डेटा गोपनीयता और परिचालन दक्षता सुनिश्चित करेगा। एआई संचालित यह प्लेटफॉर्म मौजूदा सिस्टम के साथ आसानी से एकीकृत हो जाता है, बिलिंग को सरल बनाता है और भविष्य में एआई व आईओटी सॉल्युशंस के लिए तैयार है।
केयरएक्सपर्ट 6 देशों के 500 से अधिक अस्पतालों और संस्थानों में सेवाएं दे रही है, जिसमें भारत के अपोलो, रिलायंस, एचसीएल, रक्षा मंत्रालय समेत प्रमुख निजी और सरकारी संस्थाएं शामिल हैं। केयरएक्सपर्ट की सीईओ निधि जैन ने कहा, “टेलीकॉम इजिप्ट के साथ साझेदारी से इजिप्ट के नागरिकों को हेल्थकेयर तक बेहतर पहुंच मिलेगी।” टेलीकॉम इजिप्ट के एमडी मोहम्मद नस्र ने इसे “डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन 2030” के लिए एक बड़ा कदम बताया।
यह भी पढ़े : भविष्य निधि पर जागरूकता सत्र का हुआ आयोजन