हज-2026 के लिए जयपुर में शिविर 13 जुलाई से, ऑनलाइन आवेदन भी शुरू

हज
हज-2026

जयपुर। राजस्थान हज ट्रेनर्स की ओर से हज-2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया को लेकर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 13 जुलाई (रविवार) से जयपुर स्थित हज हाउस में प्रारंभ होंगे।

फाउंडेशन अध्यक्ष हाजी शाहिद मोहम्मद ने जानकारी देते हुए बताया कि हज यात्रियों के पंजीकरण में सहायता के लिए दो शिविर आयोजित होंगे—13 जुलाई और 27 जुलाई को। इन शिविरों के संयोजक हाजी डॉ. मोहम्मद अशफाक नकवी और सह-संयोजक हाजी मोहम्मद साबिर होंगे।

इसके अलावा 27 जुलाई को एम.डी. रोड स्थित मुस्लिम मुसाफिर खाना में भी एक शिविर आयोजित किया जाएगा।

शिविर में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज़: पासपोर्ट साइज फोटो (सफेद बैकग्राउंड में) वैध पासपोर्ट पैन कार्ड आधार कार्ड रद्द किया हुआ चेक बैंक पासबुक की प्रति

राजस्थान हज वेलफेयर सोसायटी की ओर से भी 13 जुलाई को रामगंज स्थित ‘फूल के खंदे’ पर एक विशेष आवेदन शिविर आयोजित किया जाएगा।

अब्दुल हकीम खान ने बताया कि सेंट्रल हज कमेटी द्वारा 7 जुलाई 2025 से हज-2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक आवेदक www.hajcommittee.gov.in वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

संपर्क और सहायता जो लोग आवेदन प्रक्रिया या दस्तावेजों को लेकर असमंजस में हैं, वे इन शिविरों में पहुंचकर मार्गदर्शन और सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़े :मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरु पूर्णिमा पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं