छोटे पर्दे पर’क्योंकि सास भी कभी बहू थी की होगी 25 साल बाद वापसी

छोटे पर्दे का मशहूर डेली सोप कार्यक्रम क्योंकि सास भी कभी बहू थी एक बार फिर 25 साल बाद दोबारा वापसी कर रहा है। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’। इस आइकॉनिक धारावाहिक की पहली झलक से लेकर इसके किरदारों और कहानी तक सब कुछ सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” 29 जुलाई से रात 10:30 बजे स्टार प्लस और जियो हॉटस्टार पर प्रसारित होगा। ईरानी ने चल रही अटकलों के बीच कहा है कि शो में उनका शामिल होना एक “साइड प्रोजेक्ट” है। उन्होंने बताया कि कई पेशेवर लोगों की तरह, जो कई ज़िम्मेदारियाँ निभाते हैं, वह भी अपनी राजनीतिक ज़िम्मेदारियों और अभिनय के बीच संतुलन बिठाएंगी।

दर्शकों में शो की वापसी को लेकर जबरदस्त उत्साह है, हाल ही में शो की निर्माता एकता कपूर ने इसके बारे में खुलकर बात की और बताया कि किस तरह उन्होंने इस बार की कहानी को आज के दौर के मुताबिक ढालने की कोशिश की है, ताकि नए दर्शकों को भी वही जुड़ाव महसूस हो जो पहले सीज़न में हुआ करता था।

एकता कपूर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर किया कि आखिर उन्होंने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ जैसे आइकॉनिक शो को दोबारा लाने का फैसला क्यों किया और वो भी 25 साल बाद, उन्होंने लिखा, “जब शो के 25 साल पूरे होने वाले थे और इसे फिर से लॉन्च करने का विचार सामने आया, तो मेरी पहली प्रतिक्रिया थी, नहीं!

 

क्यों मैं उन पुरानी यादों को दोबारा छेड़ना चाहूंगी? जैसे मैं अपने बचपन को याद करती हूं, वो दौर मेरे लिए बेहद खास था, और हमेशा खास रहेगा। उसे दोहराना आसान नहीं।”