फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषिराज को पशुपालन मंत्री ने दी विनम्र श्रद्धांजलि

पशुपालन मंत्री
पशुपालन मंत्री

जयपुर। शहीद पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषिराज को अंतिम विदाई देने गोपालन, डेयरी, पशुपालन एवं देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत उनके पैतृक गांव पाली जिले के सुमेरपुर स्थित खिंवादी गांव पहुंचे। उन्होंने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र चढ़ाकर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। चूरू जिले में गत 9 जुलाई को क्रेश हुए भारतीय वायु सेना के जगुआर फाइटर जेट हादसे में पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषिराज (23 वर्ष) शहीद हो गये थे। उनका सम्पूर्ण सैन्य सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर पाली जिला कलेक्टर एल एन मंत्री ,पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट, उपखण्ड अधिकारी कालुराम कुम्हार, सैन्य अधिकारी, पुलिस प्रशासन, परिजन व ग्रामवासी मौजूद थे।

यह भी पढ़े ; सेवा, समर्पण और त्याग से मिलता है जीवन को उद्देश्य : ओम बिरला