एडवेंचर पॉलिसी बनाने की प्रक्रिया में केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय से इनपुट प्राप्त कर किया जाए शामिल : आरटीडीसी अध्यक्ष

आरटीडीसी अध्यक्ष
आरटीडीसी अध्यक्ष

जयपुर। प्रमुख शासन सचिव पर्यटन, कला, संस्कृति, पुरातत्व विभाग एवं अध्यक्ष आरटीडीसी राजेश यादव ने राजस्थान राज्य की एडवेंचर पॉलिसी बनाने की प्रक्रिया में केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय से भी इनपुट प्राप्त कर शामिल किये जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राजस्थान राज्य के पर्यटन क्षेत्र हेतु किए गए एमओयू के त्वरित क्रियान्वयन एवं प्रभावी पर्यवेक्षण हेतु निदेशालय में पदस्थापित वरिष्ठ अधिकारियों के मध्य एमओयू का जिलेवार आवंटन किया। इन अधिकारियों द्वारा निवेशकों के साथ बैठक आयोजित की जा रही है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सम्बंधित अधिकारी एमओयू को धरातल पर उतारने के लिए समयबद्ध रूप से कार्य करें।

प्रमुख शासन सचिव ने उनकी अध्यक्षता में आयुक्त पर्यटन एवं प्रबंध निदेशक आरटीडीसी रुक्मणी रियाड़ की उपस्थिति में गुरुवार को जयपुर स्थित पर्यटन भवन में आयोजित पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक में उक्त निर्देश दिए। प्रमुख शासन सचिव ने विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन व प्रगति, निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए पिछली बैठक में पर्यटन विभाग की विभिन्न शाखाओं यथा मेला उत्सव, पर्यटक सुरक्षा बल, लेखा शाखा, विकास शाखा, निवेश शाखा, पर्यटन सूचना केन्द्र जयपुर, आरटीडीसी, राजस्थान धरोहर प्राधिकरण, पुरातत्व विभाग, आमेर विकास एवं प्रबंधन प्राधिकरण, रविंद्र मंच, जवाहर कला केन्द्र प्रस्तुत प्रपत्रों के बिंदुओं की समीक्षा की।

तीज मेले का हो भव्य आयोजन-

प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव ने तीज मेले की तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि मेले को भव्यता से आयोजित किया जाए।

345 स्मारकों का डिजिटलाइजेशन-

पुरातत्व विभाग के पुरावशेषों का डिजिटलाइजेशन करवाने के निर्देश दिए। इस हेतु 345 स्मारकों की अनुमानित लागत का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

हवामहल के सामने ट्रैफिक जाम की समस्या के समाधान के निर्देश-

हवामहल के सामने ट्रैफिक जाम रहने अथवा धीमी गति से ट्रैफिक चलने की समस्या के निराकरण हेतु उपनिदेशक (टैफ) को निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता। जिसके निराकरण के लिए हवामहल पर यातायात को सुचारू व नियंत्रित रखने के सम्बन्ध में यातायात पुलिस कर्मियों की तैनाती की जावे। उन्होंने इस हेतु उपनिदेशक (टैफ) को हवामहल की नियमित रूप से विजिट कर व्यवस्थायें बनाये रखना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

पर्यटक सुरक्षा बल का हो नियमित प्रशिक्षण-

प्रमुख शासन सचिव ने टैफ कर्मियों में क्षमता का निर्माण करने के सम्बन्ध में वार्षिक प्रशिक्षण नियमित करवाये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने वर्ष 2025 में टैफ कर्मियों के लिये माह अक्टूबर में पुलिस अकादमी जयपुर में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किये जाने के प्रस्तावित पर चर्चा की और निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में कार्यकारी निदेशक आरटीडीसी एवं अतिरिक्त निदेशक पर्यटन प्रशासन (अतिरिक्त प्रभार) राजेश सिंह, सयुंक्त शासन सचिव पर्यटन मोहम्मद अबूबक्र, अतिरिक्त निदेशक पर्यटन आनंद त्रिपाठी, अतिरिक्त निदेशक पर्यटन पवन जैन, सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।