
जयपुर। उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा गुरुवार को बांसवाड़ा दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने उमराई स्थित शक्तिपीठ मां त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने परिवार सहित मंदिर में विधि-विधान से पूजा अर्चना की और प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर विधायक शत्रुघन गौतम, जीजीटीयू के वीसी प्रो के. एस. ठाकुर, समाजसेवी पूंजीलाल गायरी सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।
