हिंदी-मराठी भाषा विवाद पर अजय देवगन ने तोड़ी चुप्पी, कहा – ‘विवाद टकराव से नहीं, संवाद से सुलझते हैं’

अजय देवगन
अजय देवगन

मुंबई— बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का ट्रेलर हाल ही में बड़े धूमधाम से लॉन्च किया गया। इस मौके पर मीडिया से रूबरू होते हुए अजय ने जहां फिल्म के बारे में चर्चा की, वहीं समसामयिक मुद्दों पर भी खुलकर बात की। खासतौर पर हिंदी और मराठी भाषा विवाद और दिलजीत दोसांझ की फिल्म को लेकर हुए विवाद पर उनके बयान चर्चा का विषय बन गए हैं।

दिलजीत दोसांझ विवाद पर संयमित प्रतिक्रिया

जब अजय से दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर को कास्ट किए जाने को लेकर उठे विवाद पर सवाल किया गया, तो उन्होंने बेबाक लेकिन संतुलित रुख अपनाया। उन्होंने कहा, “मैं यह तय नहीं कर सकता कि कौन सही है और कौन गलत। हर किसी का अपना नजरिया होता है। बेहतर यही होगा कि सभी पक्ष बैठकर इस मुद्दे पर शांतिपूर्वक बातचीत करें और कोई समाधान निकालें।” अजय ने आगे कहा कि किसी भी विवाद का हल टकराव नहीं, बल्कि संवाद से निकल सकता है।

हिंदी बनाम मराठी विवाद पर ‘सिंघम’ अंदाज

महाराष्ट्र में हाल ही में हिंदी और मराठी भाषा को लेकर छिड़े विवाद पर भी अजय देवगन से सवाल किया गया। इस पर उन्होंने अपने मशहूर ‘सिंघम’ अंदाज में जवाब देते हुए कहा — “आता माझी सटकली।” उनके इस जवाब पर वहां मौजूद सभी लोग मुस्कुरा पड़े और माहौल हल्का हो गया। हालांकि इसके बाद अजय ने गंभीरता से कहा कि भाषाई विविधता भारत की ताकत है और कोई भी निर्णय संवाद के ज़रिए लिया जाना चाहिए, न कि विवाद के जरिए।

सन ऑफ सरदार 2 में नई जोड़ी

अजय देवगन
अजय देवगन

फिल्म की बात करें तो ‘सन ऑफ सरदार 2’ 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। इस बार दर्शकों को एक नई जोड़ी देखने को मिलेगी — अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी, जबकि रवि किशन भी एक अहम किरदार निभा रहे हैं। पहले भाग में सोनाक्षी सिन्हा थीं, लेकिन इस बार मृणाल ठाकुर को कास्ट किया गया है।

यह भी पढ़े:राजस्थान में पंचायतीराज और निकाय चुनावों की देरी पर सियासी संग्राम, गहलोत ने भाजपा पर लगाया संवैधानिक उल्लंघन का आरोप