राहुल और ऋषभ की जोड़ी ने किया कमाल, 74 रन बनाकर रन आउठ हुए पंत

लंदन। इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने शानदार प्रदर्शन किया और भारत की पहली पारी में 112 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और दो छक्के की मदद से 74 रन बनाए। केएल राहुल (नाबाद 98) और ऋषभ पंत (74) की जुझारू पारियों की मदद से भारत ने तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ लंच तक चार विकेट पर 248 रन बना लिए।

पंत और राहुल ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया था। राहुल शतक के बिल्कुल करीब थे लेकिन दो रनों के चक्कर में पंत को अपना विकेट गंवाना पड़ा। पंत का विकेट तीसरे दिन (12 जुलाई) के खेल में लंच से ठीक पहले गिरा। ऋषभ पंत विपक्षी कप्तान बेन स्टोक्स के सीधे थ्रो पर रन आउट हुए।