खेल मंत्री मांडविया ने ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ का नेतृत्व किया, द ग्रेट खली भी अभियान से जुड़े

'फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल'
'फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल'

नई दिल्ली/गांधीनगर। देशभर में रविवार को ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ का 31वां संस्करण उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने गुजरात के गांधीनगर में 500 से अधिक साइकिल चालकों के दल का नेतृत्व किया। कार्यक्रम का उद्देश्य ‘फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज’ के मंत्र को जन-जन तक पहुंचाना रहा।

इस सप्ताह सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) के सहयोग से आयोजित इस साइकिलिंग अभियान में देशभर के 7000 से अधिक स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में 3000 से अधिक ‘नमो फिट इंडिया साइक्लिंग क्लब’ ने भाग लिया। डॉ. मांडविया ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट को बल देने वाली एक “राष्ट्रव्यापी शक्ति” करार दिया।

डॉ. मांडविया ने भारतीय युवा महिला हैंडबॉल टीम से भी मुलाकात की, जो फिलहाल गांधीनगर स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र में प्रशिक्षण ले रही है।

दिल्ली में द ग्रेट खली ने दिखाई हरी झंडी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में भी यह आयोजन उत्सव की तरह मनाया गया। यहां पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन द ग्रेट खली (दलीप सिंह राणा) ने कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने 3000 से अधिक युवाओं और बुजुर्गों के समक्ष भारत को ‘विश्वगुरु’ बनाने के लिए फिटनेस की भूमिका पर जोर दिया।

'फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल'
‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’

खली ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि भारत विश्वगुरु बने। यह तभी संभव है जब हम सभी स्वस्थ और सशक्त हों। फिटनेस सिर्फ शरीर की नहीं, देश की ताकत है।”
उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने और खेल व फिटनेस को जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की।

गुड़गांव में हुआ विशेष संस्करण गुड़गांव में राहगीरी फाउंडेशन के सहयोग से इस अभियान का एक विशेष संस्करण आयोजित हुआ, जिसमें 700 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में साइक्लिंग, योग, स्ट्रीट डांस, लूडो, कैरम, सांप-सीढ़ी, और हैंड पेंटिंग जैसे खेलों के ज़रिए स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा दिया गया।

‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ धीरे-धीरे देशव्यापी जन आंदोलन का रूप ले चुका है, जो न केवल स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है, बल्कि सामाजिक जुड़ाव और सामूहिक जागरूकता का माध्यम भी बन गया है।

यह भी पढ़े :‘मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान – हरियाळो-राजस्थान’ का ब्लॉक स्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम दुन्दाड़ा में हुआ आयोजित