सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर की म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म ”मेट्रो… इन दिनों’…4 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म की कमाई लगातार गिरती जा रही है। मेट्रो… इन दिनों’ अब सिर्फ 99 रुपये में बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलेगा। टी-सीरीज ने सोशल मीडिया पर ‘मेट्रो… इन दिनों’ का नया पोस्टर शेयर करते हुए एक खास ऑफर का ऐलान किया है।
Watch love unfold, one frame at a time ?#MannYeMera Full Video Out Now: https://t.co/kZ8Rp9Zxlp
Book Your Tickets Now: https://t.co/NqfGzKCIpG#AdityaRoyKapur @SaraAliKhan @AnupamPKher @Neenagupta001 @TripathiiPankaj @konkonas @alifazal9 @fattysanashaikh @basuanurag… pic.twitter.com/XYqXIyAcT7
— T-Series (@TSeries) July 15, 2025
पोस्ट के जरिए उन्होंने लिखा, “ब्लॉकबस्टर अनुभव, किफायती डील, ‘मेट्रो… इन दिनों’ अब सिर्फ 99 में देखें!” हालांकि, यह स्पेशल ऑफर केवल 15 जुलाई के लिए ही वैध है।
फिल्म में अनुपम खेर, पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख, कोंकणा सेन शर्मा, नीना गुप्ता और अली फजल जैसे दिग्गज कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं। बॉक्स ऑफिस पर अब तक ‘मेट्रो… इन दिनों’ ने भारत में 39.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।