RCA और खेल परिषद के बीच सुलह: SMS स्टेडियम में होंगे घरेलू मैच, खिलाड़ियों की सुविधा और चुनाव प्रक्रिया पर जोर

RCA
RCA

RCA की एडहॉक कमेटी ने AGM को बताया अवैधानिक, नाथद्वारा और चौंप स्टेडियम का होगा निरीक्षण, सट्टेबाजी के आरोपी पर भी कसा शिकंजा

जयपुर। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) और राजस्थान राज्य खेल परिषद के बीच लंबे समय से चला आ रहा विवाद आखिरकार खत्म हो गया है। दोनों पक्षों ने घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर सुलह कर ली है, जिससे सवाई मानसिंह स्टेडियम (SMS) अब घरेलू मैचों के आयोजन के लिए उपलब्ध रहेगा।

RCA एडहॉक कमेटी के कन्वीनर दीनदयाल कुमावत ने बताया कि खेल विभाग के सचिव नीरज कुमार पवन ने मैच आयोजन में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही, खिलाड़ियों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए उन्हें मैदान के समीप ठहराने की योजना बना रहा है ताकि यात्रा में असुविधा न हो।

SMS स्टेडियम
SMS स्टेडियम

कुमावत ने पूर्व कमेटी पर निशाना साधते हुए कहा कि AGM सिर्फ कागजी साबित हुई और कोई वैधानिक प्रक्रिया नहीं अपनाई गई। RCA इस मामले को अदालत में ले जाने की तैयारी में है।

RCA जल्द ही नाथद्वारा स्टेडियम का निरीक्षण करेगी और जयपुर के चौंप स्टेडियम में रुका हुआ काम दोबारा शुरू किया जाएगा। मानसून समाप्त होने के बाद कॉल्विन शील्ड चैलेंजर टूर्नामेंट का आयोजन प्रस्तावित है, साथ ही BCCI कैलेंडर के अनुसार अन्य प्रतियोगिताएं भी कराई जाएंगी।

जिला संघों के लंबित चुनाव पहले पूर्ण करेगा, इसके बाद मुख्य RCA चुनाव समयानुसार होंगे। सवाई माधोपुर संघ के चुनाव पर कोर्ट में चल रही याचिका को लेकर कुमावत ने कहा कि RCA कोर्ट के निर्णय का सम्मान करेगा।

साथ ही जोधपुर जिला संघ के कोषाध्यक्ष भूपेंद्र भाटी के खिलाफ सट्टेबाजी के मामले में RCA ने कड़ा रुख अपनाया है। यदि स्थानीय संघ कार्रवाई नहीं करता, तो  स्वयं एक्शन लेगा। भाटी को RCA के स्कोर पैनल से बाहर कर दिया गया है।

इस बैठक में एडहॉक कमेटी सदस्य धनंजय सिंह खींवसर, पिंकेश पोरवाल, मोहित यादव और आशीष तिवाड़ी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े :सर्वजन हिताय के संकल्प के साथ डबल इंजन की सरकार कर रही युवा, महिला, किसान और मजदूर का उत्थान : मुख्यमंत्री