भारी बारिश से रामगंज मंडी क्षेत्र में हालात बिगड़े, मंत्री ने गलियों में भरे पानी के बीच किया दौरा, कब्रिस्तान के पानी डायवर्ट करने के निर्देश
कोटा। रामगंज मंडी विधानसभा क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जल भराव और बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। हालात का जायजा लेने शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक एवं राज्य के शिक्षा व पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर खुद सुकेत कस्बे में पहुंचे और जलमग्न इलाकों का पैदल निरीक्षण किया।
मंत्री दिलावर ने सबसे पहले पीलिया खाल क्षेत्र में निरीक्षण किया, जहां भारी बारिश के कारण नाले का पानी खेतों और रिहायशी बस्तियों में भर गया था। उन्होंने अधिकारियों को तुरंत नाले की चौड़ाई बढ़ाने और बहाव को सुगम बनाने के निर्देश दिए ताकि पानी बिना किसी रुकावट के बह सके।
इसके बाद मंत्री यादव मोहल्ला पहुंचे, जहां गलियों में पानी भरा हुआ था। वे खुद पानी में उतरकर गलियों का जायजा लेते नजर आए। स्थानीय लोगों ने उन्हें बताया कि पास के कब्रिस्तान से बहकर पानी बस्ती में आ रहा है। इस पर मंत्री ने तुरंत कब्रिस्तान का पानी दूसरी दिशा में डायवर्ट करने के निर्देश दिए।
मदन दिलावर ने सुकेत के मेहर मोहल्ला, होली का खुट और अन्य प्रभावित क्षेत्रों का भी दौरा किया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि बंद नालों को तत्काल खोला जाए और अतिक्रमण हटाकर जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
निरीक्षण के दौरान जिला परिषद कोटा के सीईओ राजपाल, एसडीएम रामावतार मीणा सहित कई विभागों के अधिकारी भी मंत्री के साथ मौजूद रहे। मंत्री का अगला दौरा सातल खेड़ी गांव में प्रस्तावित है, जहां भी बारिश से हालात गंभीर बने हुए हैं।