विकास की नई उड़ान: पीएम मोदी ने मोतिहारी, पटना और गयाजी को बताया भविष्य के मेट्रो शहर

पीएम मोदी
पीएम मोदी

मोतिहारी | पीएम मोदी ने शुक्रवार को बिहार के मोतिहारी में आयोजित एक विशाल जनसभा में पूर्वी भारत के विकास का नया रोडमैप प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा, “यह पूर्वी भारत का समय है। जैसे मुंबई, पुणे और गुरुग्राम पश्चिमी भारत के विकास के प्रतीक बन गए हैं, वैसे ही आने वाले समय में मोतिहारी, पटना और गयाजी भी नए भारत की पहचान बनेंगे।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि: “मोतिहारी का नाम अब मुंबई जैसा होगा, गयाजी में होंगे गुरुग्राम जैसे अवसर और पटना बनेगा नया पुणे।”

विकास की नई उड़ान: पहली नौकरी पर ₹15,000 की सहायता

सभा में पीएम मोदी ने एक नई रोजगार योजना की घोषणा की, जिसके तहत 1 अगस्त 2025 से प्रथम निजी नौकरी पाने वाले युवाओं को ₹15,000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

पूर्व की सरकारों पर निशाना

कांग्रेस और राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले की सरकारें बिहार से बदला लेती थीं, जिससे फंड रोक दिए जाते थे और विकास रुक जाता था। उन्होंने कहा: “2014 में जब मुझे सेवा का अवसर मिला, मैंने वो बदला लेने वाली राजनीति हमेशा के लिए खत्म कर दी।”

नीतीश कुमार की तारीफ पीएम मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मित्र बताते हुए उनके नेतृत्व में पेंशन वृद्धि, लखपति दीदी योजना और रोजगार सृजन जैसे कार्यों की सराहना की।

ऑपरेशन सिंदूर और पक्के मकान योजना का उल्लेख

धानमंत्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को भी रेखांकित किया, जो बिहार से शुरू हुआ और अब वैश्विक स्तर पर सराहा जा रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि बिहार में 7 लाख गरीबों को पक्के मकान दिए गए हैं, जिनमें मोतिहारी के 3 लाख परिवार शामिल हैं।

सभा का समापन करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा: “बिहार के पास न सामर्थ्य की कमी है, न संसाधनों की। जरूरत है सिर्फ सही सोच और स्थिर सरकार की — जो अब हमारे पास है।”

यह भी पढ़े :काइनेटिक ग्रीन और लैम्बोर्गिनी की साझेदारी से वैश्विक बाज़ार में उतरी इलेक्ट्रिक लग्ज़री कार्ट रेंज