कोलकाता। पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के दौरानं उन्होंने मां काली और मां दुर्गा के जयकारे के साथ भाषण की शुरुआत की। इस पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा ने तंज कसा कि *”मां काली ढोकला नहीं खाती हैं। मोइत्रा ने कहा कि बंगाली वोटर्स को लुभाने के लिए मां काली के जयकारे लगवाने में पीएम मोदी जरा लेट हो गए। महुआ ने X पर इसी जयकारे को निशाना बनाया है। ऐसा इसलिए क्योंकि पीएम मोदी गुजरात से हैं, और ढोकला वहां की मशहूर डिश है। जबकि मां काली और दुर्गा, बांग्ला संस्कृति की प्रतीक हैं।
पीएम मोदी ने टीएमसी सरकार पर घुसपैठ को बढ़ावा देने और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बंगाल को आजादी से पहले वाला सम्मान और गौरव मिलना चाहिए। पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल को करीब 5 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी।
इनमें बीपीसीएल की सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन परियोजना (₹1,950 करोड़), दुर्गापुर-कोलकाता नेचुरल गैस पाइपलाइन (₹1,190 करोड़), थर्मल पावर स्टेशनों में FGD सिस्टम (₹1,457 करोड़), पुरुलिया-कोटशिला रेल दोहरीकरण (₹390 करोड़) और दो रोड ओवरब्रिज (₹380 करोड़) शामिल हैं।
– ³।