बॉक्स ऑफिस पर छाया ‘सैयारा’ का जादू: 3 दिन में वसूली लागत, कमाई पहुंची 83 करोड़

‘सैयारा’
‘सैयारा’

मुंबई– मोहित सूरी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सैयारा’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है। 18 जुलाई को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने केवल तीन दिनों में 83 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है, जबकि इसका बजट केवल 45 करोड़ रुपये था। यानि, फिल्म ने अपनी लागत से लगभग दोगुनी कमाई कर ली है।

अहान पांडे (अनन्या पांडे के चचेरे भाई) और अनीत पड्डा की इस डेब्यू फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों दोनों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। पहले दिन 21 करोड़, दूसरे दिन 25 करोड़ और तीसरे दिन यानी रविवार को 37 करोड़ रुपये की बंपर कमाई ने फिल्म को सुपरहिट की रेस में ला खड़ा किया है।

‘सैयारा’
‘सैयारा’

फिल्म की कहानी, संगीत और नए चेहरों की ताजगी को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है। खासतौर पर अहान और अनीत की जोड़ी को खूब सराहना मिल रही है। फिल्म में अहान ‘कृष’ और अनीत ‘वाणी’ के किरदार निभा रहे हैं, जो दर्शकों के दिलों को छू रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी इनकी केमिस्ट्री की जमकर चर्चा हो रही है।

निर्देशक मोहित सूरी, जो पहले भी ‘आशिकी 2’ जैसी सफल प्रेम कहानियाँ दे चुके हैं, एक बार फिर युवाओं के दिलों में जगह बनाने में सफल रहे हैं। दर्शकों का कहना है कि ‘सैयारा’ ने वही पुरानी भावनात्मक गहराई और जादू फिर से लौटाया है।

फिल्म को लेकर वर्ड ऑफ माउथ बेहद पॉजिटिव है और माना जा रहा है कि ‘सैयारा’ आने वाले दिनों में 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है।

यह भी पढ़े :बांग्लादेश एयरफोर्स का F-7 ट्रेनर विमान क्रैश, कॉलेज पर गिरा एयरक्राफ्ट – 1 की मौत, कई घायल