पवन कल्याण जल्द लेंगे फिल्मों से संन्यास, कहा – अब राजनीति के जरिए करूंगा समाज सेवा

पवन कल्याण
पवन कल्याण

हैदराबाद। साउथ फिल्मों के मेगा स्टार और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने संकेत दिया है कि वह जल्द ही फिल्मी दुनिया को अलविदा कह सकते हैं। अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ के प्रमोशन के दौरान एक बातचीत में पवन ने यह बड़ा खुलासा किया, जिससे उनके फैंस में हलचल मच गई है।

पवन कल्याण ने कहा, “मैं जल्द ही फिल्मों से संन्यास लेने वाला हूं। अब मेरी प्राथमिकता समाज सेवा है, और इसके लिए राजनीति ही मेरा रास्ता है।”

उन्होंने बताया कि वह पहले ही 2006-07 में इंडस्ट्री छोड़ने का मन बना चुके थे, लेकिन आर्थिक जिम्मेदारियों के चलते फिल्में करनी पड़ीं। पवन ने अपनी पहली निर्देशित फिल्म ‘जॉनी’ का जिक्र करते हुए कहा कि यदि वह फिल्म सफल होती, तो वह उसी वक्त पांच फिल्मों के निर्देशन के बाद फिल्म इंडस्ट्री छोड़ देते।

पवन कल्याण
पवन कल्याण

सिनेमा से राजनीति तक का सफर: जनसेना पार्टी की स्थापना: मार्च 2014 वर्तमान में: आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री फिल्मों में आखिरी सक्रियता: ‘हरि हर वीरा मल्लू’, ‘OG’, ‘उस्ताद भगत सिंह’ पवन कल्याण ने कहा कि वह अब अभिनय नहीं, बल्कि फिल्म निर्माता के तौर पर इंडस्ट्री से जुड़े रह सकते हैं।

फैंस के लिए आखिरी फिल्में? उनकी आने वाली फिल्में ‘OG’ और ‘उस्ताद भगत सिंह’ के साथ ही उनका फिल्मी करियर समाप्त हो सकता है। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि अंतिम फिल्म कौन सी होगी।

फिल्मों से राजनीति तक का पवन कल्याण का सफर करोड़ों प्रशंसकों के लिए प्रेरणादायक रहा है। अब उनका यह निर्णय उनके राजनीतिक जीवन को नई दिशा देगा और समाज सेवा के उनके संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा।

यह भी पढ़े :रूस के अमूर क्षेत्र में भीषण विमान हादसा: AN-24 क्रैश में 49 लोगों की मौत, ब्लैक बॉक्स से खुलेंगे रहस्य