पटना। जदयू नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने तेजस्वी यादव के चुनाव बहिष्कार वाले बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है और उन्हें एहसास हो गया है कि जनता अब उनके बहकावे में नहीं आएगी।
ललन सिंह के मुताबिक, तेजस्वी की सभी धांधलियां और चालबाजियां जनता के सामने उजागर हो चुकी हैं, इसलिए वे चुनाव का बहिष्कार करने जैसी बातें कर रहे हैं।
ललन सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा कि अगर किसी की नागरिकता वैध है, तो डरने की कोई बात नहीं। उन्होंने तेजस्वी के बयान को उनकी हताशा और बौखलाहट का प्रमाण बताया। ललन सिंह ने यह भी कहा कि जब तक नकली वोटर नहीं रहेगा, तब तक चुनाव जीतेंगे कैसे¹ ²।