वीर सावरकर मानहानि मामला: राहुल गांधी को बड़ी राहत

नई दिल्ली। वीर सावरकर मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बड़ी राहत मिली है। नासिक की एक कोर्ट ने गुरुवार को राहुल गांधी को 15,000 रुपए के मुचलके पर जमानत दे दी। राहुल गांधी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए थे।

यह मामला निर्भया फाउंडेशन के अध्यक्ष देवेंद्र भुटाडा ने 2022 में दाखिल किया था, जिसमें राहुल गांधी पर हिंगोली जिले में आयोजित एक सभा में वीर सावरकर के बारे में आपत्तिजनक बयान देने का आरोप लगाया गया था।

कोर्ट ने राहुल गांधी से पूछा कि क्या उन्होंने अपराध कबूल कर लिया है, तो उन्होंने जवाब दिया कि अपराध नहीं किया गया था।