जयपुर। केंद्र में भाजपा सरकार को समर्थन दे रहे लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार की नीतीश कुमार की अगुवाई वाली जदयू सरकार पर सवाल उठाकर सियासी गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म कर दिया है। बिहार की प्रशासनिक व्यवस्था पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं की श्रृंखला सी बन गई है।
गया में महिला अभ्यर्थी के साथ दुष्कर्म की घटना पर चिराग पासवान ने बिहार पुलिस और प्रशासन को ‘निकम्मा’ बताया। चिराग पासवान का यह बयान नीतीश कुमार के ‘सुशासन’ के दावों पर सवाल उठाता है, जो बिहार में एनडीए सरकार की उपलब्धि मानी जाती है. चिराग की इस आलोचना से जेडीयू असहज है और उन्होंने ‘अति सर्वत्र वर्जयेत्’ कहकर चेतावनी दी है।
जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि चिराग पासवान का शरीर कहीं है और आत्मा कहीं है, और पीएम मोदी तथा अमित शाह का भरोसा सीएम नीतीश कुमार पर है।