डॉ. मांडविया ने ‘संडे ऑन साइकिल’ से दी कारगिल वीरों को श्रद्धांजलि, 6,000 स्थानों पर फिटनेस और देशभक्ति का संगम

'संडे ऑन साइकिल'
'संडे ऑन साइकिल'

अहमदाबाद/नई दिल्ली— कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने ‘संडे ऑन साइकिल’ अभियान का नेतृत्व करते हुए शहीदों को नमन किया और देश को फिटनेस और आत्मनिर्भरता का संदेश दिया।

अहमदाबाद में आयोजित इस आयोजन में 800 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें सीएपीएफ, एनएसएस, एनवाईकेएस, गुजरात विद्यापीठ, स्थानीय साइकिलिंग समूहों और आम नागरिकों की सक्रिय भागीदारी रही।

राष्ट्र को श्रद्धांजलि + फिटनेस का संदेश
डॉ. मांडविया ने कहा: “एक विकसित भारत का सपना स्वस्थ भारत से शुरू होता है। जब हम सशक्त, फिट और अनुशासित होते हैं, तो राष्ट्र भी अजेय बनता है।” “फिटनेस केवल शरीर के बारे में नहीं, यह जीवन जीने का तरीका है। मैं हर नागरिक से आग्रह करता हूं कि रोजाना कम से कम एक घंटा शारीरिक गतिविधि के लिए निकाले।”

उन्होंने कारगिल के शहीदों को याद करते हुए कहा कि इस अभियान के माध्यम से हम उनकी वीरता को सलाम करते हैं और अपने अंदर देशभक्ति व अनुशासन को जाग्रत करते हैं।

6,000 से अधिक स्थानों पर आयोजन

‘संडे ऑन साइकिल’ को एक साथ देशभर में 6,000+ स्थानों पर आयोजित किया गया, जिससे यह राष्ट्रीय स्तर पर फिटनेस और देशभक्ति को जोड़ने वाला अभियान बन गया।

दिल्ली में भी उमड़ा जोश

दिल्ली के कनॉट प्लेस में आयोजित कार्यक्रम में 1,000 से अधिक साइक्लिस्ट शामिल हुए।
कारगिल युद्ध के पूर्व सैनिक कर्नल बख्शी, जो लगभग 70 वर्ष के हैं, ने कहा: “इस पहल ने हर उम्र के लोगों को एक मंच पर लाकर प्रेरित किया है। मुझे इस प्रेरणादायक मुहिम का हिस्सा बनने पर गर्व है।”

‘संडे ऑन साइकिल’ न केवल फिटनेस को बढ़ावा देने वाला अभियान बनकर उभरा, बल्कि यह भारत के नागरिकों को राष्ट्र के नायकों को याद करने और उनके मूल्यों को अपनाने का भी अवसर दे रहा है। जब देश फिट और एकजुट होता है, तभी वह आत्मनिर्भर और अजेय बनता है — यही इस आयोजन का सार है।

यह भी पढ़े :‘मन की बात’ की 124वीं कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी का संदेश — ‘वोकल फॉर लोकल’ है आत्मनिर्भर भारत की सबसे बड़ी ताकत, राजस्थान के किलों का गौरव किया उल्लेख