हिमाचल के मंडी में बादल फटने से तबाही: दो की मौत, दो लापता

हिमाचल
हिमाचल

मंडी | हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सोमवार देर रात भीषण प्राकृतिक आपदा के रूप में बादल फटने की घटना सामने आई। इस त्रासदी में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दो अन्य लापता बताए जा रहे हैं। 15 से अधिक लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है।

तेज बारिश और अचानक आई आपदा के चलते क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे और मंडी-जोगिंदरनगर फोरलेन को एहतियातन बंद कर दिया गया है। मलबा और भूस्खलन के कारण कई वाहन फंसे हुए हैं, जिससे पूरे इलाके में यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई है।

हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश

स्थानीय प्रशासन, पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं और रेस्क्यू कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। खराब मौसम और दुर्गम इलाके के कारण राहत कार्यों में कठिनाइयाँ आ रही हैं, लेकिन प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है।

राज्य सरकार ने प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वे आवश्यकता न होने पर यात्रा से बचें और नदी-नालों से दूर रहें।

यह भी पढ़े :प्रधानमंत्री मोदी से सीएम भजनलाल की अहम मुलाकात, राजस्थान के विकास को मिलेगी गति