मुंबई | लोकप्रिय टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक बार फिर विवादों के घेरे में है। इस बार शो में मिसेज रोशन सोढ़ी का किरदार निभा चुकीं अभिनेत्री जेनिफर मिस्त्री ने निर्माता असित कुमार मोदी पर यौन उत्पीड़न और अनुचित व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए हैं।
गौरतलब है कि जेनिफर पहले भी असित मोदी के खिलाफ मामला दर्ज करवा चुकी हैं, जिसमें उनकी जीत की पुष्टि रिपोर्ट्स में की गई है। अब एक ताज़ा इंटरव्यू में उन्होंने कुछ और चौंकाने वाले खुलासे किए हैं, जिससे इंडस्ट्री में हलचल मच गई है।
जेनिफर के आरोप: वीज़ा संबंधित परेशानी के समय जब वह रो रही थीं, तो असित मोदी ने फोन पर कहा: “अगर तुम यहां होती तो मैं तुम्हें गले लगा लेता, बल्कि किस भी कर लेता।” 2019 सिंगापुर शूट के दौरान, असित मोदी ने उन्हें होटल रूम में आकर व्हिस्की पीने का ऑफर दिया ताकि वह “बोर” न हों। उसी यात्रा में असित मोदी ने कथित रूप से कहा:”तुम्हारे होंठ बहुत सेक्सी हैं, मन कर रहा है कि तुम्हें पकड़कर किस कर लूं।”
जेनिफर के अनुसार उन्होंने यह बात तत्कालीन को-एक्टर मंदार चंदवादकर (जो शो में ‘भिड़े’ की भूमिका निभाते हैं) को भी बताई थी, लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
इन आरोपों के बाद सोशल मीडिया पर शो के निर्माता और टीम को लेकर नाराजगी देखने को मिल रही है। कई दर्शकों ने सवाल उठाए हैं कि इतने लंबे समय तक ऐसे व्यवहार को कवर-अप क्यों किया गया।
अब तक असित मोदी या शो की टीम की ओर से इन नए आरोपों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, पहले के मामलों में भी असित मोदी पर कई पूर्व कलाकारों द्वारा अनुशासनहीनता और उत्पीड़न जैसे आरोप लगाए जा चुके हैं।
यह भी पढ़े :‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ फेम कायोज़ ईरानी ने कहा एक्टिंग को अलविदा, अब बने निर्देशक