देवघर । झारखंड के देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 23 घायल हो गए। कांवड़ियों से भरी बस गैस सिलेंडर लदे ट्रक से टकरा गई। हादसे में आठ घायल श्रद्धालुओं की हालत गंभीर बताई जा रही है।
इस दर्दनाक हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए एक संवेदनशील संदेश जारी किया गया: “झारखंड के देवघर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने की शक्ति दे। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
सुबह लगभग 5:30 बजे, तेज रफ्तार बस के चालक को झपकी आ गई और वाहन अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गया। टक्कर के बाद बस सड़क किनारे ईंट के ढेर से टकरा गई। हादसे के समय बस में बैठे श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ मंदिर से दर्शन कर बासुकिनाथ धाम जा रहे थे।
मृत श्रद्धालु: सुभाष तुरी (देवघर) – बस चालक दुर्गावती देवी (प. चंपारण, बिहार) सुमन कुमारी (गया, बिहार) समदा देवी (पटना, बिहार) पीयूष कुमार उर्फ शिवराज (वैशाली, बिहार) देवकी प्रसाद (पटना, बिहार) – एम्स ले जाते समय मृत्यु इलाज की स्थिति 8 घायलों को एम्स में भर्ती कराया गया है अन्य 15 श्रद्धालुओं का इलाज देवघर सदर अस्पताल में चल रहा है
झारखंड के देवघर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने की शक्ति दे। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं: PM…
— PMO India (@PMOIndia) July 29, 2025
एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग और एसडीओ रवि कुमार ने दुर्घटनास्थल का दौरा कर राहत और बचाव कार्य का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राज्यपाल संतोष गंगवार, बाबूलाल मरांडी और निशिकांत दुबे सहित कई नेताओं ने शोक जताया और श्रद्धालुओं के परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं। भाजपा नेताओं ने दुर्घटना में 18 लोगों की मौत का दावा किया और प्रशासन से बेहतर इलाज की मांग की।
यह भी पढ़े :गाजा पट्टी पर इजराइली बमबारी: 15 की मौत, कई घायल; फिलिस्तीनी इलाकों में तनाव चरम पर