सीकर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मौजूदा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने अपनी पिछली सरकार द्वारा बनाए गए नए जिलों और संभागों को रद्द करने के फैसले पर तीव्र आपत्ति जताई। गहलोत ने कहा कि उनकी सरकार ने जनता की मांग पर जिले और संभाग बनाए थे, लेकिन वर्तमान सरकार उन्हें खत्म कर रही है। उन्होंने भाजपा को ‘बनाना सीखने और बिगाड़ना’ बंद करने की नसीहत दी।
पूर्व मुख्यमंत्री ने सीकर को संभाग बनाने का उदाहरण देते हुए कहा, “जिला बना दिया आपका, संभाग बना दिया सीकर को। हमारे डोटासरा जी प्रदेश अध्यक्ष हैं, उनकी मांग थी।
मैंने उस समय कहा था, ठीक कहा सुरेश जी ने, मैंने कहा तुम मांगते-मांगते थक जाओगे, मैं देते-देते नहीं थकूंगा।” उन्होंने मौजूदा सरकार पर तंज कसते हुए कहा, “अब संभाग खत्म कर दिया, जिला खत्म कर दिया। अरे कुछ बनाना सीखो, बिगाड़ना मत सीखो।” गहलोत ने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार बनेगी, और तब वर्तमान सरकार द्वारा लिए गए फैसले, जैसे नए जिलों को समाप्त करना या नगरपालिका परिषदों को पालिका में बदलना, उन्हें पलटा जाएगा।
उन्होंने कहा, “देखिए सरकार बनेगी और जब सरकार बनेगी तो मान के चलो सरकार कांग्रेस की जो बनेगी उस वक्त में ये तो स्वाभाविक है जो स्वयं सुरेश मोदी जी कह रहे हैं कि हमारी पार्टी की सरकार बनेगी तो हमारी पार्टी के जो नेता हैं, कैबिनेट होगी, वो फैसला चाहे मुख्यमंत्री कोई हो, उनको करना पड़ेगा कि जो पहले जिले समाप्त कर दिए हैं या नगरपालिका का परिषद से पालिका बना दिया है, जो भी कर दिया है, वो तमाम काम जो हैं उनको फैसला करना ही पड़ेगा, आप निश्चिंत रहो, कोई कहने की आवश्यकता नहीं है।” अशोक गहलोत का यह बयान ऐसे समय में आया है जब राजस्थान में स्थानीय निकायों के पुनर्गठन और प्रशासनिक इकाइयों में बदलाव को लेकर राजनीतिक गहमागहमी तेज है।
यह भी पढ़ें ; राजस्थान पर्यटन को मिला “सर्वश्रेष्ठ सांस्कृतिक गंतव्य” का गौरव