पीकेएल सीज़न 12 की शुरुआत 29 अगस्त से

नई दिल्ली। पीकेएल सीज़न 12 की शुरुआत 29 अगस्त 2025 से होने जा रही है! यह सीज़न चार शहरों विशाखापत्तनम, जयपुर, चेन्नई और दिल्ली में खेला जाएगा। पहला मुकाबला शुक्रवार, 29 अगस्त को विजाग के राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में तेलुगु टाइटंस और तमिल थलाइवाज के बीच होगा। इसके बाद बेंगलुरु बुल्स का सामना पुनेरी पलटन से होगा।

ओपनिंग वीकेंड का शेड्यूल:

– 29 अगस्त: तेलुगु टाइटंस vs तमिल थलाइवाज और बेंगलुरु बुल्स vs पुनेरी पलटन
– 30 अगस्त: तेलुगु टाइटंस vs यूपी योद्धाज और यू मुंबा vs गुजरात जायंट्स
– 31 अगस्त: तमिल थलाइवाज vs यू मुंबा और हरियाणा स्टीलर्स vs बंगाल वॉरियर्ज़

विजाग की वापसी एक ऐतिहासिक क्षण है, क्योंकि यह शहर सात वर्षों बाद फिर से लीग की मेज़बानी कर रहा है। लीग कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने कहा कि सीज़न 12 प्रो कबड्डी लीग के विकास में एक नया अध्याय है.