मुंबई: साउथ सुपरस्टार धनुष और अभिनेत्री मृणाल ठाकुर के बीच नज़दीकियों की खबरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से फैल रही हैं। हाल ही में मृणाल ठाकुर की बर्थडे पार्टी में धनुष की मौजूदगी और उसके बाद एक इवेंट में उनके दोस्ताना अंदाज़ में बातचीत का वीडियो वायरल होने से इन अफवाहों को और बल मिला है।
यह चर्चा तब शुरू हुई जब धनुष को मृणाल ठाकुर के साथ उनकी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ की स्क्रीनिंग पर भी देखा गया था। वायरल वीडियो में मृणाल को धनुष के पास जाकर उनसे बात करते हुए देखा जा सकता है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं कि क्या दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, कई फैन्स का मानना है कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं।
‘तेरे इश्क में’ की पार्टी में भी दिखे थे साथ
धनुष की आगामी फिल्म ‘तेरे इश्क में’ की एक पार्टी में भी मृणाल ठाकुर की उपस्थिति ने इन अटकलों को हवा दी थी। फिल्म की लेखिका कनिका ढिल्लन ने 3 जुलाई को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें धनुष और मृणाल एक साथ मुस्कुराते हुए दिख रहे थे। इस तस्वीर के सामने आने के बाद से ही दोनों के रिश्ते को लेकर फैन्स के बीच चर्चा और बढ़ गई है।
बता दें कि धनुष ने 2022 में अपनी पत्नी ऐश्वर्या से 18 साल की शादी के बाद अलग होने का फैसला किया था। इन अफवाहों पर अभी तक धनुष या मृणाल की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
यह भी पढ़े :जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन