उत्तरकाशी: उत्तराखंड के हर्षिल क्षेत्र में स्थित खीर गाड़ नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने से धराली गाँव में नुकसान हुआ है। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ (SDRF) और आर्मी की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत तथा बचाव कार्यों में जुट गईं।
?
उत्तरकाशी, हर्षिल क्षेत्र में खीर गाड़ का जलस्तर बढने से धराली में नुकसान होने की सूचना पर पुलिस, SDRF, आर्मी आदि आपदा दल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हैं।
उक्त घटना को देखते हुए सभी नदी से उचित दूरी बनायें। स्वयं, बच्चों व मवेशियों को नदी से उचित दूरी पर ले जायें। pic.twitter.com/tAICzWQUzc
— Uttarkashi Police Uttarakhand (@UttarkashiPol) August 5, 2025
प्रशासन ने क्षेत्र के लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। सभी नागरिकों को नदी से उचित दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही, लोगों से खुद को, अपने बच्चों और मवेशियों को नदी के किनारे से दूर, सुरक्षित स्थानों पर ले जाने को कहा गया है।
यह भी पढ़े :ओबेन इलेक्ट्रिक ने लॉन्च की नेक्स्ट-जेन रोर ईज़ी सिग्मा, शुरुआती कीमत ₹1.27 लाख