सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें शो की नई थीम का खुलासा हुआ है। इस बार शो की थीम ‘राजनीति’ पर आधारित है और टैगलाइन है ‘घरवालों की सरकार’।
ट्रेलर में सलमान खान एक नेता के अवतार में नजर आ रहे हैं और यह बता रहे हैं कि इस बार ‘बिग बॉस’ के घर में “ड्रामा क्रेजी नहीं, डेमोक्रेसी” होने वाली है। इसका मतलब है कि घर के छोटे-बड़े फैसले अब घरवालों के हाथ में होंगे।
शो की शुरुआत 24 अगस्त से होने वाली है। ऐसी खबरें हैं कि इस सीजन में कुल 16 कंटेस्टेंट एंट्री लेंगे, जिन्हें सलमान खान प्रीमियर के दिन ही दो टीमों में बांट देंगे – सत्ता पक्ष और विपक्ष। दोनों टीमों को अपना-अपना नेता चुनना होगा और इसके लिए घर के अंदर ही वोटिंग भी होगी।
शो के संभावित कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में कुछ नाम सामने आए हैं, जैसे कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम शैलेश लोढ़ा और गुरुचरण सिंह, रैपर रफ्तार, ‘अनुपमा’ फेम गौरव खन्ना, यूट्यूबर फैजू और ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस शुभी शर्मा। हालांकि, अभी तक किसी भी कंटेस्टेंट के नाम की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
‘बिग बॉस 19’ के ट्रेलर से जुड़ी मुख्य बातें
थीम: इस बार शो की थीम राजनीति पर आधारित है। ‘बिग बॉस’ का घर संसद की तरह दिखेगा, और कंटेस्टेंट्स पार्लियामेंट की तरह बैठे नजर आएंगे।
सलमान खान का किरदार: सलमान खान शो में एक राजनेता के रूप में नजर आएंगे।
नया ट्विस्ट: सलमान खान के मुताबिक, इस बार घर में ‘ड्रामा’ की जगह ‘डेमोक्रेसी’ होगी। कंटेस्टेंट्स को हर छोटे-बड़े फैसले लेने का अधिकार मिलेगा, यानी घर में ‘घरवालों की सरकार’ बनेगी।
प्रसारण की तारीख: ‘बिग बॉस 19’ का प्रसारण 24 अगस्त से शुरू होगा।
प्लेटफॉर्म: इस शो को जियो सिनेमा और कलर्स टीवी पर देखा जा सकता है।