भारतीय पुरुष हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना

बेंगलुरु। भारतीय पुरुष हॉकी टीम शुक्रवार तड़के बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुई। टीम 15 से 21 अगस्त तक पर्थ हॉकी स्टेडियम में मेज़बान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की सीरीज़ खेलेगी। यह दौरा इस महीने के अंत में राजगीर, बिहार में होने वाले हीरो एशिया कप 2025 की तैयारियों का अहम हिस्सा है।

ऑस्ट्रेलिया जैसी विश्व की शीर्ष टीम के खिलाफ खेलने से भारतीय खिलाड़ियों को अच्छा अनुभव मिलेगा। इससे कोचिंग स्टाफ को टीम के संयोजन और खिलाड़ियों के प्रदर्शन का आकलन करने का भी मौका मिलेगा।

 

कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने रवाना होने से पहले कहा, “ऑस्ट्रेलिया की घरेलू परिस्थितियों में खेलना हमेशा एक बड़ी चुनौती होती है और हमें इसी की ज़रूरत है। यह सीरीज़ हमारे एशिया कप की तैयारी का अहम हिस्सा है। हम एक टीम के रूप में सुधार करने, खुद को मज़बूत विपक्ष के खिलाफ परखने और राजगीर में बेहतर प्रदर्शन करने पर ध्यान दे रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा, “कैम्प में माहौल सकारात्मक है। हमने अच्छी ट्रेनिंग की है और अब उसे मैदान पर उतारने का समय है। ये मैच हमें उन क्षेत्रों की पहचान करने में मदद करेंगे, जिनमें एशिया कप से पहले सुधार की ज़रूरत है।”

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 15, 16, 19 और 21 अगस्त को चार मैच खेले जाएंगे। टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ी भी शामिल हैं। एशिया कप के लिए अंतिम टीम का चयन इन्हीं मैचों के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।