जयपुर। जयपुर शहर लोकसभा सांसद मंजू शर्मा ने रक्षाबंधन पर्व के दौरान रिजर्व पुलिस लाईन चांदपोल में आयोजित कार्यक्रम में जयपुर की सभी बहनों की ओर से जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ अन्य पुलिस अधिकारियों को राखी बांधी। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने रक्षा सूत्र बंधवाने के साथ ही सभी पुलिस अधिकारियों और पुलिस कर्मियों ने सांसद को विश्वास दिलाया कि वह माताओं-बहनों की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरतेंगे। जरूरत पड़ी तो जान की बाजी भी लगा देंगे। इस अवसर पर महिला पुलिसकर्मियों ने भी अधिकारियों और जवानों को राखी बांधी। इस अवसर पर महिला पुलिसकर्मियों ने भी अधिकारियों और जवानों को राखी बांधी।
ये भी पढ़े ; युवाओं का भविष्य सुरक्षित रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : मदन राठौड़