बूंदी वासियों को मिली बड़ी स्वास्थ्य सौगात— ऊर्जा राज्‍यमंत्री ने किया जिला चिकित्सालय में ब्लड सेपरेशन यूनिट का शुभारंभ

ऊर्जा राज्‍यमंत्री
ऊर्जा राज्‍यमंत्री

जयपुर। बूंदी जिले के स्वास्थ्य ढांचे को एक बड़ी मजबूती देते हुए ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं बूंदी जिला प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर ने गुरुवार को जिला चिकित्सालय में अत्याधुनिक ब्लड कंपोनेंट एवं सेपरेशन यूनिट का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस यूनिट के शुरू होने से अब डेंगू, कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को प्लाज्मा और प्लेटलेट्स जैसी जीवनरक्षक जरूरतों के लिए रेफर नहीं करना पड़ेगा, जिससे उन्हें बड़ी राहत मिलेगी।

इस अवसर पर राज्यमंत्री नागर ने कहा कि सरकार आमजन को स्थानीय स्तर पर बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने इस यूनिट की स्थापना में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा दिए गए अहम योगदान को भी विशेष रूप से रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि इस सुविधा से न केवल मरीजों का समय बचेगा, बल्कि आर्थिक बोझ भी कम होगा।

ऊर्जा राज्‍यमंत्री
ऊर्जा राज्‍यमंत्री

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्वीकृत इस यूनिट की स्थापना और भवन के नवीनीकरण पर लगभग 1 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत आई हैं। अब तक, रक्त से जुड़े विशिष्ट घटकों की आवश्यकता पड़ने पर मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब यह सभी सुविधाएं जिला अस्पताल में ही सहज रूप से उपलब्ध होंगी।

इस दौरान नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल, जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. श्योजीलाल मीणा, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मीनारायण मीणा, पंचायत समिति सदस्य अर्चना कंवर, नूपुर मालव, राजकुमार श्रृंगी, कालूलाल जांगिड़, भरत शर्मा, ब्‍लड बैंक प्रभारी ऋषि कच्‍छावा, तकनीकी सहायक नारायण सिंह हाडा सहित शहर के कई गणमान्य नागरिक और चिकित्साकर्मी मौजूद रहें।

यह भी पढ़े :जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में 100 बोन मैरो ट्रांसप्लांट पूरे