बॉक्स आफिस पर कूली और वॉर का जलवा, कमाई के रिकॉर्ड बनाए

एंटरटेंमेंट डेस्क। बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ और रजनीकांत की ‘कुली’ के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। दोनों ही फिल्मों ने अपने शुरुआती दो दिनों में शानदार कमाई की है, लेकिन बॉक्स ऑफिस के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, ‘कुली’ अभी भी ‘वॉर 2’ से आगे चल रही है।

दो दिनों की कमाई
‘वॉर 2’ ने पहले दिन ₹52 करोड़ और दूसरे दिन ₹56.50 करोड़ कमाए, जिससे इसकी कुल कमाई ₹108 करोड़ हो गई है।

‘कुली’ ने पहले दिन ₹65 करोड़ की जबरदस्त ओपनिंग की, हालांकि दूसरे दिन इसकी कमाई गिरकर ₹53.50 करोड़ हो गई। इसके बावजूद, इसकी दो दिन की कुल कमाई ₹118.50 करोड़ है, जो ‘वॉर 2’ से ज्यादा है।

फिल्मों के बारे में
‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिका में हैं। इसका निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है और इसे बनाने में ₹300 करोड़ से अधिक का खर्च आया है।

‘कुली’ में रजनीकांत के साथ नागार्जुन, श्रुति हासन और अन्य कलाकार हैं। इस फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है। इसमें आमिर खान का एक सरप्राइज कैमियो भी है।

‘कुली’ ने अपनी मजबूत ओपनिंग की वजह से अभी तक बढ़त बनाए रखी है, जबकि ‘वॉर 2’ ने दूसरे दिन कमाई में थोड़ी वृद्धि दिखाई है। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों फिल्मों का प्रदर्शन कैसा रहता है।