कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने चित्रकूट स्टेडियम में मनाया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

कर्नल राज्यवर्धन राठौड़
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़

जयपुर। भगवान श्रीकृष्ण के प्राकट्योत्सव, जन्माष्टमी के पावन अवसर पर राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री और झोटवाड़ा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने आज चित्रकूट स्टेडियम, वैशाली नगर में आयोजित ‘गोकुलम 2025’ जन्माष्टमी उत्सव में भाग लिया। इस कार्यक्रम में सप्तम दही हांडी और बाल गोपाल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने उपस्थित श्रद्धालुओं के साथ मिलकर दही हांडी उत्सव के प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने बाल गोपाल प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई मनमोहक झांकियों और प्रस्तुतियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन समाज में एकता और आनंद का संचार करते हैं। उन्होंने इस भव्य और अनुकरणीय आयोजन के लिए आयोजकों और स्थानीय नागरिकों को बधाई दी।

यह भी पढ़ें ; यूपी विधानसभा अध्यक्ष की राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष से शिष्टाचार भेंट