जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग की बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को बजट घोषणाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि सभी कार्यों को निर्धारित समयसीमा में पूरा किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि इन योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचे। उन्होंने विभागों से जुड़े अधिकारियों से कहा कि वे इन घोषणाओं को जमीनी स्तर पर उतारने के लिए पूरी पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ काम करें।
बैठक में विभाग से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे, जिन्होंने मुख्यमंत्री को योजनाओं की वर्तमान स्थिति और प्रगति के बारे में जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से ग्रामीण और दूर-दराज के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने पर जोर दिया, ताकि हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा मिल सके।
यह भी पढ़े : राज्यपाल ने आदिवासियों के साथ मनाया जन्मदिन, बच्चों को दी प्रेरक कहानियां