जयपुर: राजस्थान आवासन मंडल (हाउसिंग बोर्ड) इस महीने प्रदेश के चार जिलों में नई आवासीय योजनाएं शुरू करने जा रहा है। इन योजनाओं का उद्देश्य विभिन्न आय वर्गों के लोगों को किफायती और गुणवत्तापूर्ण आवास उपलब्ध कराना है।
आवासन आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा ने बताया कि बोर्ड उदयपुर (पनेरियों की मादड़ी), बारां (अटरू), बूंदी (नैनवा) और धौलपुर (बाड़ी रोड) में नई योजनाएं ला रहा है। इन योजनाओं में फ्लैट्स और स्वतंत्र आवास दोनों तरह के विकल्प उपलब्ध होंगे, जिससे ईडब्ल्यूएस, एलआईजी और मध्यम आय वर्ग के परिवार लाभान्वित हो सकेंगे। इसके अलावा, बोर्ड बाड़मेर में भी एक नई आवासीय योजना की तैयारी कर रहा है।
इन योजनाओं में आधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ हरित क्षेत्र, सामुदायिक भवन, पार्किंग और जल-संरक्षण की व्यवस्था भी होगी।
यह भी पढ़े : राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग का प्रदेश में अहम दौरा कल से