जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज मुख्यमंत्री कार्यालय में नगरीय विकास एवं आवासन विभाग (UDH) और स्वायत्त शासन विभाग की बजट घोषणाओं की गहन समीक्षा की।
इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों को बजट में घोषित योजनाओं का प्रभावी और पारदर्शी तरीके से क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनहित से जुड़ी इन योजनाओं को समय पर पूरा किया जाए, ताकि आम जनता को इनका लाभ मिल सके।
यह बैठक बजट में किए गए वादों को जमीन पर उतारने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
यह भी पढ़े :अनन्या पांडे ने एयरबीएनबी के साथ मिलकर लॉन्च किया ‘फैशन और ग्लो-अप’ का मौका