शॉर्ट्स पहनने पर ट्रोल हुईं नीना गुप्ता, बेबाकी से दिया करारा जवाब

नीना गुप्ता
नीना गुप्ता

मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री नीना गुप्ता एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपने कपड़ों को लेकर सुर्खियों में हैं. 66 साल की उम्र में भी अपने बिंदास अंदाज और कॉन्फिडेंस के लिए जानी जाने वाली नीना को हाल ही में एयरपोर्ट पर शॉर्ट्स पहने देखा गया, जिसके बाद कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. हालांकि, नीना ने अपने अंदाज में ट्रोलर्स को करारा जवाब देकर उनकी बोलती बंद कर दी.

नीना गुप्ता ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कैज़ुअल अंदाज में शॉर्ट्स और शर्ट पहने नजर आ रही हैं. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में खुद को ‘शॉर्ट्स वाली देसी लड़की’ बताया. इस वीडियो पर जहां उनके फैंस ने जमकर तारीफ की, वहीं कुछ लोगों ने उनकी उम्र को लेकर अभद्र टिप्पणियां कीं.

ट्रोलर्स
ट्रोलर्स

ट्रोलर्स को जवाब देते हुए नीना गुप्ता ने लिखा, “चिंता मत करो. जो लोग इस तरह की बातें करते हैं, दरअसल वे खुद जलनखोर होते हैं कि उनकी बॉडी इतनी अच्छी नहीं है. इसलिए उनकी बातों पर ध्यान मत दो.” उनका यह जवाब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उनके आत्मविश्वास की खूब सराहना कर रहे हैं. कई यूजर्स ने उन्हें सपोर्ट करते हुए लिखा कि वह अपनी शर्तों पर जिंदगी जीने की प्रेरणा हैं.

काम की बात करें तो नीना गुप्ता हाल ही में फिल्म ‘मेट्रो… इन दिनों’ में अनुपम खेर के साथ नजर आई थीं, जिसमें उनके अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा. नीना गुप्ता की यह बेबाकी और आत्मविश्वास भरी शख्सियत आज कई लोगों के लिए प्रेरणा बन चुकी है.

यह भी पढ़े :राजस्थान के 28 जिलों में बारिश का अलर्ट, जोधपुर में तीन श्रद्धालुओं की डूबने से मौत