न्यूयॉर्क में टूर बस पलटी, पांच की मौत, 32 घायल, पीड़ितों में भारतीय होने की आशंका

न्यूयॉर्क
न्यूयॉर्क

न्यूयॉर्क (अमेरिका): पश्चिमी न्यूयॉर्क के एक प्रमुख राजमार्ग पर शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 50 से अधिक यात्रियों से भरी एक टूर बस पलट गई। इस दुर्घटना में पांच लोगों की जान चली गई और कम से कम 32 यात्री घायल हो गए। आशंका जताई जा रही है कि पीड़ितों में भारतीय नागरिक भी शामिल हो सकते हैं। गंभीर रूप से घायल कई लोगों को एयर एम्बुलेंस के जरिए विभिन्न चिकित्सा केंद्रों में भर्ती कराया गया है।

सीबीएस न्यूज चैनल के मुताबिक, यह दुखद घटना उस वक्त हुई जब बस में सवार यात्री नियाग्रा फॉल्स का भ्रमण कर न्यूयॉर्क शहर वापस लौट रहे थे। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जेम्स ओ’ कैलाघन ने दुर्घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा, “अज्ञात कारणों से बस चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद बस राजमार्ग पर पलटते हुए खाई में जा गिरी। राहत की बात यह रही कि बस किसी अन्य वाहन से नहीं टकराई।”

न्यूयॉर्क
न्यूयॉर्क

पुलिस ने बताया कि बस में कुल 52 यात्री और वाहन कंपनी के दो कर्मचारी सवार थे। दुर्घटना के कारणों की जांच अभी जारी है, लेकिन फिलहाल यांत्रिक खराबी या चालक की लापरवाही जैसी संभावनाओं से इनकार नहीं किया गया है। एरी काउंटी मेडिकल सेंटर में 24 घायलों को भर्ती कराया गया है, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में रखा गया है। दो अन्य घायलों की सर्जरी होनी है।

न्यूयॉर्क स्थित यूनाइटेड मेमोरियल मेडिकल सेंटर के एक प्रवक्ता ने बताया कि उनके यहां दो मरीजों को लाया गया था, जिनका इलाज करने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। वहीं, रोचेस्टर विश्वविद्यालय के मेडिकल सेंटर में दुर्घटना में घायल छह लोगों का इलाज चल रहा है, जिनमें दो गंभीर रूप से घायल हैं और चार की हालत स्थिर है। घायलों में एक बच्चा भी शामिल है।

यह भी पढ़े :राजस्व न्यायालयों के राजकीय अधिवक्ताओं की रिटेनरशिप फीस बढ़ी