जयपुर । नीड़ संस्था की ओर से मानसरोवर, अरावली मार्ग स्थित सरकारी डिस्पेंसरी और हीरा पथ पोस्ट ऑफिस परिसर में दाना-पानी के परिंडें और फलदार पौधे लगाए गए। नीड़ के संयोजक अजीत तिवारी ने बताया की अरावली मार्ग स्थित सरकारी डिस्पेंसरी के परिसर में प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर ऋतु चौधरी व अन्य स्टाफ ने फलदार व अन्य पौधे लगाए।
इस अवसर पर डॉक्टर ऋतु चौधरी ने संस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमने प्रकृति के संरक्षण पर ध्यान नहीं दिया तो प्राकृतिक आपदाओं से मानव जीवन को खतरा पैदा होगा। उन्होंने वृक्षारोपण के साथ वृक्षों व पशु-पक्षियों को बचाने पर बल दिया।
हीरा पथ पोस्ट ऑफिस परिसर में पोस्ट मास्टर विनोद जैन व अन्य कर्मचारियों ने परिंडे बांधे और फलदार पौधे लगाकर इनकी नियमित देखभाल करने का आश्वासन दिया। संस्था की ओर से इसके अलावा विभिन्न सेक्टरों में जिन बगीचों में पूर्व में दाना-पानी के परिंडे लगाए गए हैं, वहां तीन स्थानों पर पक्षियों के लिए विभिन्न किस्म के फलदार पौधे लगाए। इस अवसर पर जनसंपर्क विभाग के पूर्व अतिरिक्त निदेशक अरुण जोशी, मुकुट शर्मा व जगदीश कुलहरी आदि ने भाग लिया।
यह भी पढ़े : आरकॉम पर सीबीआई का छापा, अनिल अंबानी की मुश्किलें बढ़ीं