गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबरों को वकील ने बताया झूठ

Govinda
Govinda

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि सुनीता आहूजा ने दिसंबर 2024 में मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है। इसी बीच गोविंदा स्पॉट हुए जहां उन्हें कूल और बिल्कुल बेफिक्र अंदाज में नजर आ रहे है। वीडियो में गोविंदा काफी खुश और कूल अंदाज़ में नजर आ रहे हैं, जिससे देखकर उनके फैंस भी हैरान हैं।

इन खबरों में यह भी कहा गया था कि सुनीता ने गोविंदा पर धोखा देने और क्रूरता का आरोप लगाया है। हालांकि, गोविंदा के मैनेजर और उनके वकील ने इन अफवाहों को पूरी तरह से गलत और बेबुनियाद बताया है। उनके मैनेजर के अनुसार, हर कपल में छोटे-मोटे मनमुटाव होते रहते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वे अलग हो रहे हैं।

गोविंदा के वकील ने भी कहा है कि कोई तलाक का मामला नहीं है और सब कुछ ठीक हो रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि गणेश चतुर्थी के दौरान गोविंदा और सुनीता साथ में नजर आएंगे।

कुल मिलाकर, फिलहाल जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की खबरें सिर्फ अफवाहें हैं।