सन्यास: पुजारा के एक्स हैंडल पर आई शुभकामना संदेशों की बाढ़, जानिए किन क्रिकेटर्स ने किए पोस्ट

pujara

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के ‘टेस्ट स्पेशलिस्ट’ कहे जाने वाले बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने रविवार को भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है। सोशल मीडिया पर यह घोषणा साझाा करते ही उनके शुभचिंतक, फैंस के बीच निराशा देखी गई, लेकिन इसी के साथ सोशल मी​डिया पर उनके खेल की सराहना और शुभकानाओं के पोस्ट की बाढ़ उनके एक्स हैडल पर देखी गई। इसके अलावा टीम के पूर्व और ​वर्तमान खिलाड़ियों ने भी उनके खेल की जमकर सराहना की ओर उनके आने वाले भविष्य के लिए उन्हें जमकर शुभकामानएं दीं।