नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने जामनगर स्थित वनतारा वाइल्डलाइफ़ रेस्क्यू सेंटर में चल रही गतिविधियों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन करने का आदेश दिया है। इस एसआईटी की अगुवाई सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस जे. चेलमेश्वर करेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि एसआईटी खास तौर पर कई महत्वपूर्ण पहलुओं की जांच करे। इनमें हाथियों और अन्य जानवरों के अधिग्रहण का तरीका, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 और CITES नियमों का पालन, पशुपालन और पशु कल्याण के मानक शामिल हैं।
इसके अलावा, टीम जानवरों की मृत्यु दर, केंद्र की जलवायु परिस्थितियों और वन्यजीव तस्करी से जुड़े आरोपों पर भी एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगी। अदालत ने स्पष्ट किया कि यह जांच एक स्वतंत्र तथ्य-खोज प्रक्रिया है। एसआईटी को अपनी रिपोर्ट नवंबर 2025 तक अदालत को सौंपनी होगी।
यह भी पढ़े : राजस्थान में भारी बारिश: 11 जिलों में अलर्ट, जनजीवन प्रभावित