जम्मू में दर्दनाक हादसा: लैंडस्लाइड में बहे 5 युवक, 3 लापता

लैंडस्लाइड
लैंडस्लाइड

जम्मू। जम्मू में हुए एक दुखद हादसे में पांच युवक लैंडस्लाइड की चपेट में आ गए। इनमें धौलपुर, राजस्थान के चार युवक शामिल हैं। यह हादसा तब हुआ जब ये युवक वैष्णो देवी के दर्शन करने जा रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार, भारी बारिश के कारण अचानक हुए भूस्खलन से पांचों युवक तेज बहाव में बह गए। इनमें से दो युवकों ने पास के पेड़ को पकड़कर अपनी जान बचाई, जबकि तीन युवक अभी भी लापता हैं।

जम्मू में दर्दनाक हादसा: लैंडस्लाइड में बहे 5 युवक, 3 लापता

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं और लापता युवकों की तलाश में जुटे हैं। घायल युवकों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। इस घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है और लापता युवकों के परिजन गहरे सदमे में हैं।

यह भी पढ़े : अमेरिका का भारत पर बड़ा झटका: कल से 50% टैरिफ लागू, नौकरियां जाने और राजस्व घटने का खतरा