एशिया कप से पहले शानदार फॉर्म में दिखे संजू सैमसन, 42 गेंदों में बनाए 89 रन

नई दिल्ली। भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन ने एशिया कप से पहले शानदार फॉर्म दिखाते हुए, केसीएल (KCA President’s Cup T20) में अपनी टीम KCA Royals के लिए 42 गेंदों में 89 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 7 छक्के लगाए। उनकी इस आतिशी पारी की मदद से उनकी टीम ने 20 ओवर में 195/4 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। संजू सैमसन को एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम के 17 सदस्यीय स्क्वाड में ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर शामिल किया गया है।