बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप 2025: दूसरे दौर में पहुंची पीवी सिंधु

Yonex-Sunrise India Open 2025: PV Sindhu, Kiran George reach quarter-finals
Yonex-Sunrise India Open 2025: PV Sindhu, Kiran George reach quarter-finals

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और 2019 की विश्व चैंपियन पीवी सिंधु ने बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप 2025 में अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए दूसरे दौर में जगह बना ली है। पेरिस में चल रहे इस टूर्नामेंट में सिंधु ने बुल्गारिया की कालोयाना नलबंतोवा को हराया।

यह मुकाबला सिंधु के लिए आसान नहीं था। पहले गेम में उन्हें कड़ा संघर्ष करना पड़ा, लेकिन उन्होंने 23-21 के स्कोर से जीत हासिल की। दूसरे गेम में उन्होंने अपनी लय हासिल कर ली और 21-6 के बड़े अंतर से जीत दर्ज करते हुए मैच अपने नाम कर लिया।

यह जीत सिंधु के लिए बेहद अहम है क्योंकि इस साल वह अपने फॉर्म के लिए संघर्ष कर रही हैं। यह विश्व चैंपियनशिप उनके लिए इस सीज़न में वापसी का एक शानदार मौका है। सिंधु 2019 में विश्व चैंपियन बनने के अलावा, 2013 और 2014 में कांस्य पदक और 2017 और 2018 में रजत पदक भी जीत चुकी हैं।

वहीं, पुरुष एकल में भारत के लिए एक निराशाजनक खबर है। भारत के शटलर लक्ष्य सेन को पहले दौर में ही चीन के शी युकी से हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।