क्रिकेट करियर से लेकर नेटवर्थ तक, यहां पढ़िए आर अश्विन से जुड़ी हर जानकारी

R. Ashwin
R. Ashwin

नई दिल्ली। टीम इंंडिया के महान स्पिनर आर. अश्विन ने आईपीएल से संन्यास ले लिया है। अश्विन ने सीएसके से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी और इसी फ्रेंचाइजी में रहते हुए उन्होंने आईपीएल करियर का अंत किया है। अश्विन ने 30.22 की औसत से 7.20 इकॉनमी की रेट से उन्होंने आईपीएल में कुल 220 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 187 विकेट हासिल किए। उनका इकोनॉमी रेट 7.2 का रहा। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 34 रन देकर चार विकेट रहा। इसके अलावा उन्होंने 118.16 के स्ट्राइक रेट से 833 रन भी बनाए। बता दें उन्होंने अपना टी20आई डेब्यू महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में किया था। सितंबर 2018 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से वह पहले ही रिटायरमेंट ले चुके हैं।

इन टीमों का भी रह चुके हैं हिस्सा
वह आईपीएल में सीएसके के अलावा राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा रहे। वह पंजाब टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं।

सोशल मीडिया पर लिखा मोटिवेशनल पोस्ट
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि हर अंत के साथ एक नई शुरुआत होती है। IPL में मेरा सफर आज समाप्त हो रहा है, लेकिन अब मैं खेल को नई जगहों पर खोजने के सफर पर निकल रहा हूं।

 

नेटवर्थ  
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अश्विन की कुल संपत्ति लगभग 117 करोड़ रुपये है। उन्होंने चेन्नई में करीब 9 करोड़ रुपये का घर खरीदा है और उनके पास Audi Q7 जैसी लग्ज़री कारें भी हैं। इसके अलावा, वे भारत और विदेशों में रीयल एस्टेट निवेश भी करते हैं। अश्विन ने BCCI और IPL से तीन सालों में लगभग 5 करोड़ रुपये की कमाई की है। वे ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी खासी रकम लेते हैं, जिसमें Care Balls नाम की एक मीडिया कंपनी का प्रचार भी शामिल है।