मुंबई। अपनी फिल्मों और समाज सेवा के लिए मशहूर अभिनेता सोनू सूद ने मुंबई के महालक्ष्मी इलाके में स्थित अपना एक लग्जरी अपार्टमेंट बेच दिया है। यह अपार्टमेंट 1,247 वर्ग फुट में फैला हुआ था और इसमें दो पार्किंग स्लॉट भी शामिल थे। यह घर ‘मिनर्वा’ नामक एक गगनचुंबी इमारत में स्थित था, जो अपने हाई-प्रोफाइल लोकेशन और सुविधाओं के लिए जानी जाती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह डील इसी महीने फाइनल हुई है। इस सौदे के लिए ₹48.60 लाख की स्टांप ड्यूटी और ₹30,000 का रजिस्ट्रेशन शुल्क अदा किया गया। सोनू सूद ने इस प्रॉपर्टी को ₹8.10 करोड़ में बेचा है, जबकि उन्होंने इसे 2012 में ₹2.94 करोड़ में खरीदा था। इस तरह, 13 साल बाद इस अपार्टमेंट को बेचकर उन्होंने अच्छा-खासा मुनाफा कमाया है।
काम की बात करें तो, सोनू सूद पिछली बार फिल्म ‘फतेह’ में दिखे थे, जिसके जरिए उन्होंने निर्देशन और लेखन में भी कदम रखा था। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही, लेकिन उनके काम की सराहना की गई थी। फिलहाल, उनकी अगली फिल्म को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।