नई दिल्ली। पूर्व भारतीय चयनकर्ता कृष्णमाचारी श्रीकांत ने 2025 एशिया कप से पहले भारतीय T20 टीम को लेकर कई सवाल उठाए हैं। श्रीकांत का मानना है कि 2025 एशिया कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में कुछ गंभीर खामियां हैं, जो T20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में टीम को मुश्किल में डाल सकती हैं।
एशिया कप बनाम T20 वर्ल्ड कप: श्रीकांत का मानना है कि भारतीय टीम 2025 एशिया कप तो जीत सकती है, लेकिन यह टीम 2026 T20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए पर्याप्त मजबूत नहीं है। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप की तैयारी अभी तक दिखाई नहीं दे रही है, जबकि टूर्नामेंट में केवल छह महीने बाकी हैं।
खिलाड़ियों का चयन: श्रीकांत ने टीम चयन पर नाराजगी जताई। उनका कहना है कि इस टीम का चयन खिलाड़ियों के मौजूदा प्रदर्शन के बजाय उनके पुराने आंकड़ों को देखकर किया गया है।
कुछ खिलाड़ियों के चयन पर सवाल: उन्होंने रिंकू सिंह, शिवम दुबे और हर्षित राणा के चयन पर हैरानी जताई, और कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि आईपीएल के मौजूदा प्रदर्शन को क्यों नजरअंदाज किया गया।
यशस्वी जायसवाल को नजरअंदाज करना: श्रीकांत ने यशस्वी जायसवाल को टीम में शामिल न किए जाने पर भी निराशा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जायसवाल ने इंटरनेशनल और आईपीएल दोनों में अच्छा प्रदर्शन किया है, फिर भी उन्हें नहीं चुना गया, जो कि ‘समझ से परे’ है।
बैटिंग ऑर्डर पर सवाल: उन्होंने टीम के बैटिंग ऑर्डर पर भी सवाल उठाया, खासकर पांचवें नंबर की बल्लेबाजी को लेकर। उन्होंने पूछा कि इस स्थान पर संजू सैमसन, शिवम दुबे या रिंकू सिंह में से कौन बल्लेबाजी करेगा।